कोरोना कर्फ्यू में सराहनीय कार्य के लिए डीजीपी ने पुलिस की पीठ थपथपाई
शिमला, 21 मई। कोरोना काल हिमाचल प्रदेश पुलिस के लिए राहत लेकर आया है। राज्य में अपराधों का ग्राफ कोरोना काल में बहुत तेजी से गिरा है और यदि पुलिस की मानें तो प्रदेश में रामराज्य जैसी स्थिति हो गई है। ये कहना है हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू का। संजय कुंडू ने आज शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना काल में आपराधिक मामलों में जोरदार कमी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस को हालांकि शराब तस्करी की सूचनाएं जरूर मिल रही हैं लेकिन अन्य तरह के अपराध काफी कम हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अब शराब तस्करों पर भी शिकंजा कस रही है और यदि कोई भी व्यक्ति शराब तस्करी में शामिल पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि कोरोना महामारी के दूसरे दौर में पुलिस ने उन सारी व्यवस्थाओं को प्राथमिकता दी है जिनके कारण आम लोगों को कम से कम परेशानी हो। उन्होंने कहा कि लोगों को पुलिस कोविड उचित व्यवहार करने की सलाह दे रही है और लोग भी इसमें सहयोग कर रहे हैं। संजय कुंडू ने कहा कि आम लोगों के सुरक्षा के साथ-साथ पुलिस जवानों की सुरक्षा भी जरूरी है। इसके लिए सभी पुलिस जवानों को कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश पुलिस के 90 प्रतिशत जवानों को अभी तक कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि कोरोना की पहली लहर में प्रदेश में पांच पुलिस जवानों की मौत हो गई थी जबकि दूसरी लहर में अभी तक एक पुलिस कर्मचारी की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के काफी सार्थक परिणाम रहे हैं और अब कम संख्या में जवान कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं।