कोरोना से हुई मौतें-आम मौतें नहीं, हत्याएं : अग्निहोत्री

कोरोना पर राजनीति तेज

कोरोना से हुई मौतें-आम मौतें नहीं, हत्याएं : अग्निहोत्री

शिमला, 18 मई। हिमाचल प्रदेश में कोरोना की रफ्तार ने सबको हैरान कर रखा है। राज्य में पिछले दो-तीन दिनों से भले ही संक्रमण के मामलों में मामूली कमी आई है लेकिन मौतों का आंकड़ा लगातार नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। ऐसे में राज्य में कोरोना पर राजनीति भी पूरे चरम पर है। इसी कड़ी में आज नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि प्रदेश में कोरोना से हो रही मौतें, आम मौतें नहीं, हत्याएं हैं।

अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि जयराम ठाकुर सरकार कोरोना काल में लोगों को बेहतर सुविधाएं देने में पूरी तरह नाकाम रही है। हालत यह है कि सरकार केवल बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने में जुटी हुई है जबकि रोगियों को जरूरत के अनुसार सुविधाएं नहीं मिल रही हैं और वह संक्रमण के कारण दम तोड़ रहे हैं।

अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में वेंटिलेटर तथा आईसीयू की सुविधाएं बढ़ाए। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि सरकार ने अस्पतालों से मरीजों को रेफर करना बंद कर दिया है। ऐसे में उन स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों की ज्यादा मौत हो रही है जहां कोरोना मरीजों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं है।

अग्निहोत्री ने प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण लगातार घाटे में चल रहे कारोबारियों को सरकार की तरफ से मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कारोबारियों से भी संयम बरतने की अपील की और कहा कि कोरोना की इस घड़ी में वे धैर्य रखें ताकि प्रदेश को और अधिक जानी नुकसान से बचाया जा सके।