कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की गति से कांग्रेस नाखुश

कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की गति से कांग्रेस नाखुश

शिमला, 18 मई। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस राज्य में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की गति से खुश नहीं है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जयराम ठाकुर सरकार पर आज कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को लेकर हमला बोला और कहा कि सरकार के पास टीकाकरण के लिए पर्याप्त वैक्सीन ही नहीं है। उन्होंने राज्य में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की धीमी गति पर रोष जताते हुए आज शिमला के रिज मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सांकेतिक धरना दिया। राठौर ने इस मौके पर कहा कि पूरे देश की भांति हिमाचल में भी कोराना पूरे चरम पर है और सरकार इससे निपटने में पूरी तरह असफल रही है।

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश में शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण इस समय पूरे चरम पर है और संक्रमितों के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी अत्यधिक तेज गति से बढ़ रहा है। सरकार के कोरोना पर नियंत्रण पाने के सभी दावे नाकाफी साबित हुए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाई गई बंदिशों को नाकाफी करार दिया और कहा कि कांग्रेस अभी भी पूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में है। राठौर ने सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाने का समय 45 दिन से बढ़ाकर 72 दिन करने पर भी हैरानी जताई। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार ने वैक्सीन लगाने की समय अवधि स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह पर बढ़ाई है या फिर देश में टीके की कमी के कारण इसे बढ़ाया गया है। राठौर ने कहा कि सरकार इस बारे में लोगों को गुमराह कर रही है क्योंकि वह कोरोना वैक्सीन टीकाकरण में पूरी तरह विफल रही है।