कोरोना काल में अनाथों को आसरा देगा महिला एवं बाल विकास विभाग
शिमला, 10 मई। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में यदि किसी बच्चे के माता-पिता या अभिभावक नहीं रहते तो उन्हें महिला बाल विकास विभाग की ओर से सहायता प्रदान की जाएगी और इस प्रकार के अनाथ बच्चों को पालन पोषण के लिए विभाग द्वारा प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी लाहौल स्पिति जिला के बाल विकास अधिकारी खुशविंदर ठाकुर ने दी।
उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों का भरण पोषण करने का पूरा दायित्व बाल महिला एवं बाल विकास विभाग अपने ऊपर ले रहा है जिसके लिए संबंधित सीडीपीओ के नंबर संपर्क सूत्र के रूप में जारी किए गए हैं ।
खुशविंदर ने कहा की यदि किसी के संज्ञान में ऐसे अनाथ बच्चों अथवा असहाय बच्चों के संबंधित जानकारी हो तो वह महिला एवं बाल विकास विकास विभाग से संपर्क कर सकते हैं। यदि कोई बच्चों के रिश्तेदार इन बच्चों का पालन पोषण करने के लिए अपने पास रखना चाहते हो तो उन्हें फोस्टर केयर स्कीम के तहत 2500 रुपए प्रतिमाह सहायता के रूप में दिए जाएंगे।