हिमाचल में आज से कोरोना कर्फ्यू और सख्त

हिमाचल में आज से कोरोना कर्फ्यू और सख्त

शिमला, 9 मई। हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के संक्रमण में हो रही भारी वृद्धि को रोकने के लिए कल से कोरोना कर्फ्यू और सख्त हो जाएगा। प्रदेश सरकार ने 10 मई से राज्य में सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बंद करने और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी केवल तीन घंटे खुली रखने के नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

प्रदेश सरकार द्वारा जारी नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक कल 10 मई से प्रदेश में अब लोग निजी गाड़ियों में भी इधर-उधर नहीं जा सकेंगे। केवल आपात स्थिति में ही निजी गाड़ियों के प्रयोग की अनुमति होगी। नई एसओपी के मुताबिक राज्य में आगामी आदेशों तक सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी। इसमें सरकारी और निजी दोनों क्षेत्र के परिवहन सेवाएं शामिल हैं। जिलों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रखने की समय सीमा तय करने के सरकार ने जिलाधीशों को निर्देश दिए हैं। इसके उपरांत जिलाधीशों ने अपने-अपने जिलों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रखने का समय तय कर दिया है। शिमला, कुल्लू, मंडी और चंबा में सुबह 10 बजे से एक बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी जबकि लाहौल स्पिति में इन दुकानों को खुले रखने का समय 11 बजे से 2 बजे तक तय किया गया है। सिरमौर, सोलन, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 8 बजे से 11 बजे तक खुली रहेंगी। किन्नौर में 9 से 12 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुले रखने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है।

इस बीच प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के आज तीसरे दिन बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा और भी गहरा गया। कोरोना मामलों में हर रोज हो रही तेज वृद्धि का असर लोगों पर साफ दिखाई दे रहा है। खासकर शहरी क्षेत्रों में बढ़े कोरोना संक्रमण के बाद इन क्षेत्रों में लोगों ने घरों से बाहर निकलना काफी कम कर दिया है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी कोरोना कर्फ्यू की स्थिति ज्यादा बेहतर नहीं है। लोग घरों से बाहर तो निकल ही रहे हैं साथ ही मास्क जैसे सबसे कारगर उपाय का पालन नहीं कर रहे हैं।

इस बीच प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू की पाबंदियां और सख्त कर दिए जाने के बाद प्रदेश में पुलिस ने अपनी मुस्तैदी और बढ़ा दी है। खासकर शहरों में सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को पुलिस ने डांट-डपट शुरू कर दी है।

प्रदेश की राजधानी शिमला में बाजारों में तीन दिनों से सन्नाटा छाये रहने के चलते बंदरों का आतंक बढ़ गया है और जरूरी काम से घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को बंदरों के आतंक का सामना करना पड़ रहा है।

पाबंदियां बढ़ाने का निर्णय सही

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों से कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू की प्रभावी कार्यान्वयन में सहयोग की अपील की है। उन्होंने लोगों से घरों में ही रहने और अति आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू को लेकर बढ़ाई गई बंदिशें इस महामारी की चेन तोड़ने के लिए है ताकि प्रदेशवासियों के बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके।