हिमाचल में आज फिर बड़ा कोरोना विस्फोट

हिमाचल में आज फिर बड़ा कोरोना विस्फोट

55 की मौत, 3093 नए मामले

शिमला, 9 मई। हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना ने 55 लोगों की जान ले ली। इनमें से सर्वाधिक 15 मौतें कांगड़ा जिला में हुई। जबकि शिमला और सोलन में 9-9, मंडी में 7, हमीरपुर में 3, ऊना में 3 कुल्लू में 3, सिरमौर में 3, चंबा  में 2, किन्नौर में 1 कोरोना मरीज की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1872 हो गया है। इनमें से सर्वाधिक 512 मौतें कांगड़ा जिला में हुई है। जबकि शिमला में 400, मंडी में 217, सोलन में 153, ऊना में 133, हमीरपुर में 113, कुल्लू में 103, सिरमौर में 95, चंबा में 71, बिलासपुर में 37, किन्नौर में 25 और लाहौल स्पिति में 13 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।

इस बीच प्रदेश में आज 3093 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से सर्वाधिक 650 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। जबकि शिमला में 530, मंडी में 425, बिलासपुर में 304, हमीरपुर में 287, सिरमौर में 281, ऊना में 245, सोलन में 172, चंबा में 116, कुल्लू में 46, लाहौल स्पिति में 19 और चंबा में 19 मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 131423 हो गई है। जबकि प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 32469 पर पहुंच गया है।

प्रदेश में आज 2459 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। प्रदेश में अभी तक 97045 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में आज 8741 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 3695 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक 1633923 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।