शिमला, 6 मई। अतिरिक्त मुख्य सचिव आबकारी एवं कराधान जे.सी. शर्मा ने सहायक आयुक्त एसोसिएशन, आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मंगलवार सायं 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का चैक मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने अंशदान के लिए एसोसिएशन कस आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस धनराशि का उपयोग आवश्यकता के समय गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए किया जाएगा।
उधर हिमाचल प्रदेश टीचर्ज कन्फेडरेशन के राज्य उपाध्यक्ष डा. मामराज पुण्डीर ने आज शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपनी बेटियों तनवी पुण्डीर और सरीजा पुण्डीर की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 21 हजार रुपये का चेक भेंट किया।