सुरेश कश्यप ने कोविड केअर सेंटर के लिए 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं 50 ऑक्सीमीटर दिए
शिमला, 5 मई। हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने अपनी सांसद निधि से कोविड केअर सेंटर सराह सिरमौर के लिए 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं 50 ऑक्सीमीटर प्रदान किए हैं। भाजपा अध्यक्ष ने हिमाचल के लिए 1 लाख से ज्यादा मास्क भी मंगवाए हैं जिसका वितरण जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कोविड-19 के मामले पूरे प्रदेश भर में बढ़ रहे हैं हमें अपनी और अपने परिजनों की सुरक्षा स्वयं करते हुए जन सेवा करनी है।
भाजपा पूरे देश भर में सेवा ही संगठन फेस 2 के अंतर्गत जनसेवा उत्तम कार्य कर रही है जिससे कोविड-19 से संक्रमित लोगों के घर द्वार सुविधाएं पहुंचाने का कार्य भाजपा का कार्यकर्ता कर रहा है। इसी कड़ी में कोविड केअर सेंटर सराह सिरमौर के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं ऑक्सीमीटर प्रदान किए गए हैं जिससे इस क्षेत्र की जनता को सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे थे हिमाचल प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लगाना अति आवश्यक था।