पर्यटन उद्योग को बचाने के लिए राहत पैकेज उपलब्ध करवाए सरकार : अभिषेक राणा

पर्यटन उद्योग को बचाने के लिए राहत पैकेज उपलब्ध करवाए सरकार : अभिषेक राणा

शिमला, 4 मई। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष अभिषेक राणा ने आज शिमला में कहा कि कोरोना महामारी ने समस्त विश्व के उद्योगों को आपदा में धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन उद्योग हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति की रीढ़ है। यहां के अधिकांश लोग पर्यटन एवं पर्यटकों पर निर्भर हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक शिमला के 90 प्रतिशत एवं मनाली, डलहौजी के 50 प्रतिशत होटलों पर ताले लग गए हैं। हजारों युवा बेरोजगार हो गए हैं और इनके साथ ही वह लोग जो किसी न किसी तरह से पर्यटकों व पर्यटन उद्योग से जुड़े हुए थे आज खाली बैठे हैं।

राणा ने कहा कि सरकार ने बेरोजगारों का कोई डाटा नहीं रखा है जिससे हमें यह भी पता नहीं कि प्रदेश में कितने बेरोजगार युवा हैं जो आजीविका चलाने में सक्षम नहीं हैं। इस महामारी के चलते अभी कितनी ही पाबंदियां और ऐसी लगेंगी जिससे आने वाले समय में बहुत से लोग बेरोजगार हो जाएंगे। इसलिए सरकार को चाहिए कि केंद्र से हिमाचल प्रदेश के लोगों को राहत देने के नाम पर जो कर्ज लिया गया है उसे इस्तेमाल करे। क्योंकि इसका सही समय आ गया है और युवाओं के साथ साथ पर्यटन उद्योग से जुड़े हर व्यक्ति को राहत पैकेज उपलब्ध करवाए।