हिमाचल के 12 आईएएस अधिकारी तमिलनाडू व केरल में मतगणना ड्यूटी पर

हिमाचल के 12 आईएएस अधिकारी तमिलनाडू व केरल में मतगणना ड्यूटी पर

सरकार ने विभागों का कार्यभार 17 आईएएस व 2 एचएएस अधिकारियों को सौंपा

शिमला, 28 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के 12 आईएएस अधिकारी तमिलनाडू  व केरल में चुनावी मतगणना  ड्यूटी पर जाएंगे। एक दर्जन आईएएस के मतगणना ड्यूटी पर जाने की वजह से सरकार ने उनके विभागों का अतिरिक्त कार्यभार 17 आईएएस. व 2 एचएएस. अधिकारियों को सौंपा गया है। साथ ही एचएएस काडर के 2 अधिकारियों को सरकार ने तब्दील भी किया है।

चुनावी मतगणना ड्यूटी पर जाने वाले अधिकारियों में  डॉ. संदीप भट्टनागर, अक्षय सूद, डा. अजय कुमार शर्मा, राजीव शर्मा, डा. एस.एस. गुलेरिया, कैप्टन जे.एम. पठानिया, हंस राज चौहान, राजेश शर्मा, विनोद कुमार, सीपी. वर्मा, संदीप कुमार और अश्विनी कुमार चौधरी शामिल है। सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय गुप्ता को आरडी. एंड आरपीजी., अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार को आयुर्वेद व तकनीकी शिक्षा, अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को ट्रेनिंग व एफए., प्रधान सचिव जनजातीय विकास ओंकार चंद शर्मा को शिक्षा, प्रधान सचिव यू.डी., टी.सी.पी. व आई.टी. रजनीश को हाउसिंग व सहकारिता, प्रधान सचिव लोक निर्माण सुभाशीष पांडा को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग मंडलायुक्त शिमला जी.के. श्रीवास्तवा को सचिव मानवाधिकारी आयोग, निदेशक उद्योग हंसराज शर्मा को मंडलायुक्त कांगड़ा, सचिव राज्यपाल राकेश कंवर को सी.ई.ओ. हिमुडा, एस.डी. पॉवर कॉरपोरेशन अमित कश्यप को निदेशक स्टेट ऑडिट डिपार्टमैंट, विशेष सचिव शिक्षा, हाउसिंग व स्वास्थ्य राखिल काहलों को निदेशक हिप्पा, निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज ललित जैन को रजिस्ट्रार कॉ-ऑप्रेटिव सोसाइटी, डी.सी. सोलन कल्याण चंद को सी.ई.ओ. बी.बी.एन.डी.ए. बद्दी, एम.डी. एच.पी.एम.सी. राजेश्वर गोयल को निदेशक कार्मिक एवं वित्त बिजली बोर्ड, निदेशक आयुर्वेद डी.के. रत्न को निदेशक लैंड रिकार्ड, श्रम आयुक्त एवं निदेशक रोजगार नीरज कुमार को परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक  व एडीसी. कांगड़ा राहुल कुमार को बंदोबस्त अधिकारी धर्मशाला के पद पर तैनाती दी गई है। इसके अलावा एच.ए.एस. अधिकारी व मु यमंत्री के विशेष सचिव विनय ङ्क्षसह को विशेष सचिव जनजातीय विकास एवं एम.डी. कांगड़ा बैंक विनय कुमार को एम.डी. एच.पी. बैकवर्ड क्लासिज, फाइनैंस एंड डिवेल्पमैंट कॉरपोरेशन कांगड़ा का अतिरिक्त जि मा सौंपा गया है।

 सरकार ने बुधवार को राजस्व विभाग में  उप सचिव के पद पर कार्यरत प्रवीण कुमार टाक को सहकारिता तथा संयुक्त सचिव लैंड रिकार्ड , चंदन कपूर को राजस्व का जिम्मा सौंपा गया है।  हिमाचल प्रदेश प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीच्यूशन रेगुलेटरी कमीशन में सचिव के पद पर कार्यरत सुषमा वत्स को एडिशनल डायरेक्टर लैंड रिकार्ड का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।