नुकसान का उचित मुआवजा बागवानों को प्रदान करने की मांग
शिमला, 25 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस महासचिव महेश्वर चौहान ने कहा है कि हिमाचल सरकार प्रदेश में हाल ही में भारी ओलावृष्टि और बेमौसमी बर्फबारी से सेब की फसल और बागीचों के नुकसान का आकलन करे और बागवानों को उचित मुआवज़ा प्रदान करे। शिमला से जारी बयान मे उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि ने बागवानों की कमर तोड़ दी है और वो आज अपने आपको असहाय महसूस कर रहे हैं।
महेश्वर चौहान ने मांग की है कि सरकार तुरंत इस नुकसान का जायजा लेने के लिय टीमें गठित करे और वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ इन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके इस नुकसान की भरपाई के लिय कोई नीतिगत सुझाव दे ताकि बागवानों को कुछ राहत मिले। उन्होंने प्रदेश सरकार से माँग की कि इस विषम स्थिति को देखते हुए सरकार मंडी मध्यस्थता योजना के अन्तर्गत एचपीएमसी द्वारा की गई सेब की खरीद का लंबित भुगतान तुरंत प्रभाव से जारी करे।