लाहौल घाटी से 230 लोगों का रेस्क्यू

शिमला, 24 अप्रैल। भारी बर्फबारी के कारण मनाली-लेह मार्ग पर लाहौल स्पिति में फंसे 230 लोगों को आज लाहौल स्पिति जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में लाहौल घाटी से रेस्क्यू कर लिया गया। इन सभी लोगों को लाहौल घाटी से मनाली लाया गया है।

जानकारी के मुताबिक आज 230 लोगों को लाहौल घाटी से 28 छोटे वाहनों में मनाली भेजा गया। इनमें से 120 लोग वह हैं जिन्हें बारालाचा दर्रे के आसपास से रेस्क्यू किया गया था। इन सभी लोगों को दारचा और केलांग में रखा गया था। दारचा में फंसे लोगों को दो बसों में केलांग तक लाया गया जहां से इन्हें छोटे एसयूवी वाहनों में मनाली भेजा गया। क्योंकि भारी बर्फबारी के चलते लाहौल घाटी में अभी केवल एसयूवी वाहन ही सड़कों पर चल पा रहे हैं जबकि बसों सहित अन्य वाहनों के लिए अभी घाटी के सड़कों को अभी नहीं खोला गया है। इस दौरान आज दारचा से केलांग फंसे यात्रियों को ला रही दो बसें सालसाल के पास बर्फ में फंस गई जिन्हें काफी मशक्कत के बाद वहां से निकाला गया और इन बसों में लाए जा रहे लोगों को स्टिंगरी पहुंचाया गया। मनाली से केलांग के बीच अगले एक दो दिन में यातायात बहाल हो जाने की उम्मीद है।