शिमला, 24 अप्रैल। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज ओक ओवर, शिमला से कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की मोबाइल पब्लिसिटी वैन को झंडी दिखा कर रवाना किया। यह वैन वित्तीय समावेशन निधि के तहत नाबार्ड द्वारा प्रायोजित की गई है और यह बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करेगी।
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डा. राजीव भारद्वाज भी इस अवसर पर उपस्थित थे।