थाना कलां में टेलीमेडिसन सुविधा आरंभ, 30 हजार आबादी को मिलेगा लाभ
पीजीआई चंडीगढ़ के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह से लाभान्वित होंगे मरीज
शिमला, 24 अप्रैल। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के थाना कलां में टेलीमेडिसन की सुविधा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर व ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर की उपस्थिति में टेलीमेडिसन केंद्र का शुभारंभ किया। थाना कलां में टेलीमेडिसन केंद्र शुरू होने से क्षेत्र की 30 हजार आबादी को लाभ होगा, जहां मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह मिलेगी। पीजीआई चंडीगढ़ के विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह मरीजों को मिलेगी, जिससे उन्हें चंडीगढ़ व होशियारपुर सहित अन्य स्थानों पर जाने से निजात मिलेगी। साथ ही मरीजों को फोलो-अप के लिए भी बाहर के राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
मुख्यमंत्री ने ऊना जिला के थानाकलां के अलावा मण्डी जिला के थुनाग और हमीरपुर जिला के अवाहदेवी में भी टेलीमेडिसन केन्द्रों का वर्चुअली शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को विशेष सेवाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि टेलीमेडिसिन केन्द्र इन क्षेत्रों के लोगों को बेहतर विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध होंगे।
केन्द्रीय वित्त और कारपोरेट मामले के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि टेलीमेडिसिन सेवाओं से दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को अपने घर द्वार के नजदीक विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होगीं। उन्होंने कहा कि दूरदराज के क्षेत्र के लोगों को टेलीमेडिसिन सेवाएं उपलब्ध करवाना प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग का बेहतरीन उदाहरण है।
टेलीमेडिसन केंद्र शुरू होने पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अब स्पेशलिस्ट सुविधाएं लोगों को थाना कलां में ही मिल पाएंगी। क्षेत्र के लोगों के लिए यह एक बड़ी देन सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह सुविधा ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है।