जयराम सरकार का बड़ा फैसला
शिमला, 14 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार पर्यटकों के लिए अब प्रदेश के दरवाजा बंद नहीं करेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 16 अप्रैल से कोरोना प्रभावित सात राज्यों से आने वाले पर्यटक सीधे हिमाचल आ सकेंगे और उन्हें प्रदेश की सीमाओं पर नहीं रोका जाएगा। हालांकि इन पर्यटकों को इस सबके बावजूद 72 घंटे के भीतर की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी अभी भी अनिवार्य होगी लेकिन ये रिपोर्ट होटलों में चेक इन के समय दिखानी होगी और होटल मालिक अथवा होटल एसोसिएशनें ये सुनिश्चित करेंगे कि उनके पास ठहरने वाले पर्यटकों के पास कोविड नेगेटिव और कोई भी पर्यटक कोरोना संक्रमित न हो।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि हिमाचल प्रदेश इस समय किसी भी प्रकार के लॉकडाउन अथवा सख्त कदमों के लिए तैयार नहीं है खासकर पर्यटन उद्योग इस तरह की किसी भी बंदिश को सहने की स्थिति में नहीं है। क्योंकि पिछले लॉकडाउन से पटरी से उतरी प्रदेश की अर्थव्यवस्था अभी भी डगमगाई हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले साल के लॉकडाउन से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को अत्यधिक नुकसान हुआ है। सबसे अधिक नुकसान वाले क्षेत्रों में पर्यटन उद्योग सबसे ऊपर है।
मुख्यमंत्री ने होटल मालिकों को निर्देश दिए हैं कि वह उनके यहां आने वाले मेहमानों को समुचित जांच के बाद ही ठहराएं। उन्होंने कहा कि किसी भी पर्यटक को अब रास्ते में नहीं रोका जाएगा। क्योंकि ऐसा करने से पर्यटकों और प्रशासन दोनों को परेशानियां हो सकती थी।
जयराम ठाकुर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सभी इंतजाम किए हैं और सभी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा रही है।