हिमाचल में फिर बिगड़ सकते हैं मौसम के तेवर
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 13 से एक और पश्चिमी विक्षोभ
शिमला। हिमाचल प्रदेश में भले ही सूखे जैसे हालात बने हुए हैं और रबी के मौसम के दौरान गेहूं की फसल को सूखे के कारण भारी नुकसान झेलना पड़ा है लेकिन इसके बावजूद आने वाले दिनों में प्रदेशवासियों को मौसम हल्की राहत दे सकता है। बशर्ते मौसम विभाग के पूर्वानुमान सही निकलें।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों के मुताबिक हिमालय क्षेत्र में आज से ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। हिमालय क्षेत्र में 13 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कल से राज्य के जनजातीय व अधिक ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर वर्षा व बर्फबारी की संभावना है। विभाग ने 12 अप्रैल को राज्य के मध्यम ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर वर्षा और अंधड़ की संभावना जताई है जबकि 15 और 16 अप्रैल को भी प्रदेश के मध्यम ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर वर्षा होने और अंधड़ चलने की संभावना है। विभाग ने 12 अप्रैल को राज्य के मध्यम व अधिक ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर वर्षा और अंधड़ चलने तथा आसमानी बिजली गिरने का यलो अलर्ट भी जारी किया है।
इस बीच राज्य के जनजातीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। केलांग में आज न्यूनतम तापमान -1.9 डिग्री दर्ज किया गया जबकि कल्पा में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में इस समय अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है।