समारोह की तैयारियों पर उपायुक्त ने की बैठक की अध्यक्षता

समारोह की तैयारियों पर उपायुक्त ने की बैठक की अध्यक्षता

शिमला, 9 अप्रैल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी इस बार ऊना में 15 अप्रैल को आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में मुख्यतिथि होंगी तथा तिरंगा झंडा फहराएंगी। समारोह की तैयारियों के संबंध में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।

राघव शर्मा ने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में टाऊन हॉल में समारोह मनाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान कोविड दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाएगा। गेट पर आगंतुकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी तथा बिना मास्क के आने वाले व्यक्तियों को मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे, साथ ही उनकी सेनेटाइजेशन भी की जाएगी। बैठने की व्यवस्था के दौरान भी कोविड दिशा-निर्देशों का ध्यान रखा जाएगा। बैठक में उन्होंने सभी विभागों को हिमाचल दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए आवश्क दिशा-निर्देश दिए तथा सभी तैयारियां 14 अप्रैल से पूर्व पूर्ण करने को कहा।