शिमला, 8 अप्रैल। भारतीय विदेश सेवा अधिकारी मुस्कान जिंदल ने आज शिमला मे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की। वह सोलन जिला की बद्दी की रहने वाली हैं। मुस्कान जिंदल हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान में 7 से 9 अप्रैल तक राज्य अटैचमेंट कोर्स कर रही हैं। उन्होंने 22 वर्ष की आयु में केंद्रीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा उतीर्ण की थी।
राज्यपाल ने मुस्कान को उनकी सफलता पर बधाई दी और कहा कि वह निष्ठा के साथ कार्य कर राष्ट्र की सेवा करें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मुस्कान की सफलता से राज्य की अन्य लड़कियों को भी प्रेरणा प्राप्त होगी।