7 अप्रैल को नगर पंचायत चुनाव
शिमला के चिड़गांव व नेरवा में शराब की बिक्री पर लगा प्रतिबंध
शिमला, 5 अप्रैल। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने नगर पंचायत चिड़गांव व नेरवा में 7 अप्रैल को होने वाले मतदान के दृष्टिगत शराब की बिक्री पर तुरन्त प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। एक बयान में उन्होंने कहा कि इन मतदान केन्द्रों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में दुकानों, ढाबों, होटलों, सार्वजनिक स्थलों तथा घरों में शराब का वितरण व बिक्री को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। यह प्रतिबंध 48 घंटे के लिए लगाया गया है, जो 5 अप्रैल को सांय 4 बजे से 7 अप्रैल मतदान समाप्त होने के निर्धारित समय तक जारी रहेगा।
इन आदेशों की अवहेलना करने वालों पर नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।