लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता बने प्रीतम चंद
शिमला, 5 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश सरकार ने इंजीनियर प्रीतम चंद को लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता का कार्यभार सौंपा है। प्रीतम चंद लोक निर्माण विभाग के दक्षिणी जोन में मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत थे। पदोन्नति के बाद उन्हें प्रमुख अभियंता का कार्यभार सौंपा गया है। उनके अलावा इंजीनियर जितेंद्र चौधरी को पदोन्नति के बाद विभाग में प्रमुख अभियंता प्रोजेक्ट का कार्यभार सरकार ने सौंपा है। जितेंद्र चौधरी इससे पहले मुख्य अभियंता प्रोजेक्ट के पद पर तैनात थे।
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता के पद पर कार्यरत इंजीनियर भुवन कुमार शर्मा बीते 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए थे। साथ ही विभाग में प्रमुख अभियंता प्रोजेक्ट के पद पर कार्यरत ललित भूषण भी 31 मार्च को रिटायर हो गए थे। दोनों के रिटायर होने के बाद बीते चार दिनों से यह पद खाली था। सरकारी कार्यालयों में 4 अप्रैल तक अवकाश होने की वजह से इन पदों पर तैनाती में विलंब हुआ। प्रीतम चंद व जितेंद्र चौधरी को सरकार ने वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नत कर प्रमुख अभियंता के पद का दायित्व सौंपा है।