बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कांग्रेस चिंतित
डॉक्टर के साथ उसके घर पर मार-पिटाई पर रोष प्रकट
शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने राज्य कि बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि अपराधियों का बेखौफ होना सरकार कि व्यवस्था की पोल खोलता है। आज शिमला से जारी बयान में उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार को प्रदेश की नहीं अपनी राजनीति की ज्यादा चिंता है।
राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के चुनाव क्षेत्र सराज में नशेड़ियों व अपराधियों के बढ़ते हमले पर अपनी गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि बगसाड़ में एक डॉक्टर के साथ उसके घर पर मार पिटाई की गई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की आपराधिक मामलों को किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस मामले में दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार को प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था की ओर ध्यान देना चाहिए।