गरीब आदमी की ‘आह’ भाजपा को  घुटनों पर ला देगी : मुकेश

शिमला, 30 मार्च। विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक मुकेश अग्निहोत्री ने महंगाई के मुद्दे पर भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि सत्ता के नशे में उनकी संवेदनाएं खत्म हो गई हैं और आम आदमी की पीड़ा महसूस करने के बजाय अभी भी भाजपा नेता जुमलेबाजी व भाषणबाजी में लगे  हैं। शिमला से जारी बयान में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में खाली सिलेंडरों के साथ सड़कों पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने वाले भाजपा नेताओं के कान शायद आज बहरे हो गए हैं जो उन्हें जनता का हाहाकार सुनाई नहीं दे रहा है। डबल इंजन की सरकार ने लोगों के घर परिवार का बजट बिगड़ने के बाद महंगाई के मुद्दे से ही पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यही रही है कि दुनिया में सबसे महंगे दाम पर पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर भारत में बिक रहा है और महंगाई ने इस सदी के तमाम रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। मोदी सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर सर्वाधिक टैक्स लगाने का रिकॉर्ड भी दुनिया में बना दिया है।

अग्निहोत्री ने कहा कि जनता का आक्रोश बड़े से बड़ा सत्ता सिहासन हिला देता है और महंगाई के मुद्दे पर कई सरकारें नेस्तनाबूद होती देखी गई हैं। गरीब आदमी की ‘आह’ भाजपा को भी घुटनों पर ला देगी।। उन्होंने कहा आम आदमी की पीड़ा को आवाज देने के लिए कांग्रेस पार्टी कतई पीछे नहीं हटेगी और हर जोर जुल्म के खिलाफ डटकर आवाज बुलंद की जाएगी। उन्होंने कहा भाजपा के पाप का घड़ा भर चुका है और प्रदेश में भाजपा सरकार की उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है।

मुकेश अग्निहोत्री ने सवाल किया कि खुद को जनता का सबसे बड़ा हमदर्द और सबसे बड़ा देशभक्त करार देने वाले भाजपाई आज महंगाई के मुद्दे पर जनजागरण अभियान, पदयात्राएं और अनशन करने से क्यों टल रहे हैं। क्या जनता से छल करके सत्ता हथियाना ही भाजपा का एकमात्र एजेंडा है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा सत्ता से बाहर होती है तो महंगाई की दुहाई देकर सड़कों, गलियों, चौराहों में बैठकर भाजपा नेता घड़ियाली आंसू बहाते नहीं थकते और मदारी का खेल खेलने लगते हैं लेकिन सत्ता सिहांसन पर बैठने के बाद भाजपाइयों को महंगाई भी राष्ट्रभक्ति लगने लगती है।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि  इतिहास में भाजपाइयों ने यह नया अध्याय भी जोड़ दिया है कि जनहित में आवाज उठाने वाले लोग अब राष्ट्र विरोधी करार दिए जाने लगे हैं। जो गरीबों के हित की बात करता है,  उसे ‘अंधभक्त’ बिना देर किए देशद्रोही का सर्टिफिकेट बांटने पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा देश की जनता इस बात को नहीं भूल सकती कि अच्छे दिन लाने की दुहाई देकर भाजपा नेताओं ने महंगाई पर लगाम लगाने की बड़ी-बड़ी डींगे हांकी थी । सुशासन का सपना दिखाया था। लेकिन सत्ता प्राप्ति के बाद भाजपा सरकार ने जनता के सपनों को तहस-नहस करने के साथ-साथ लोकतांत्रिक व्यवस्था की चूलें हिलाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी तांडव कर रही है। महंगाई बेलगाम हो चुकी है। अन्नदाता आत्महत्या कर रहा है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते फ्रीज कर दिए गए हैं। कोरोना काल में नौकरियां गंवाने वालों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है । जनता को अपनी पीड़ा व्यक्त करने की इजाजत भी नहीं है। आम आदमी पर चौतरफा मार पड़ रही है।  बिजली के भारी-भरकम बिल लगातार जनता की चिन्ताएँ बढ़ा रहे हैं।