जुब्बल में नाबालिग से बलात्कार, तीन गिरफ्तार
शिमला, 25 मार्च। शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्र जुब्बल में एक नाबालिग लड़की से कथित रूप से गैंग रेप का मामला सामने आया है। पीड़ित लड़की नेपाली मूल की बताई जा रही है और इस घटना को अंजाम देने वाले भी तीनों लोग नेपाल के ही हैं। पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित लड़की की मां की शिकायत पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक ये घटना 23 मार्च की रात को घटी।
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक नेपाली मूल की महिला जुब्बल इलाके में अपने तीन बेटियों के साथ एक ढारे में रह रही है। घटना के दिन इसकी तीनों बेटियां घर पर ही थी जबकि इनकी मां काप पर गई हुई थी। शाम को जब वह घर लौटी तो 12 वर्षीय सबसे बड़ी बेटी घर पर नहीं थी। दो अन्य बेटियों से पता चला कि रिश्ते में लड़की के चाचा आए थे और वह सबसे बड़ी बेटी को अपने साथ ले गए। इस पर लड़की की मां ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना को अंजाम देने के बाद ये तीनों आरोपी फरार हो गए थे।
डीएसपी सुनील नेगी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376डी, 506 और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की आगामी जांच जारी है और आरोपियों को पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।