हिमाचल में 10 स्थानों पर होगी अनाज की खरीद : वीरेंद्र कंवर
शिमला, 22 मार्च। हिमाचल प्रदेश में अब अनाज की खरीद के लिए 10 केंद्र स्थापित किए जाएंगे। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज विश्व जल दिवस तथा वैज्ञानिक सलाहकार समिति की ग्राम पंचायत फतेहपुर में आयोजित बैठक में कही। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में अब तक 6 स्थानों पर अनाज की खरीद की जा रही है, लेकिन अब प्रदेश सरकार ने इसे बढ़ाकर 10 स्थानों पर करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों पर गेहूं, धान के साथ-साथ आवश्यकतानुसार मक्की की खरीद की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए विभिन्न विभाग कई योजनाएं चला रहे हैं, लेकिन प्रायः इनमें दोहराव देखा गया है। विभिन्न योजनाओं के दोहराव को समाप्त करने के लिए बजट 2021-22 में एक्सपर्ट समूह गठित किया जा रहा है, ताकि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए किए जा रहे प्रयासों को और प्रभावी बनाया जा सके।
कृषि मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अभी तक गेहूं के बीज का 20 प्रतिशत तक उत्पादन ही किया जा रहा है, जिसे बढ़ाने का लक्ष्य कृषि विभाग को दिया गया है। कृषि विभाग को इस वर्ष बीज की आत्मनिर्भरता का 50 प्रतिशत तथा अगले वर्ष तक 100 प्रतिशत आत्मनिर्भरता का लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से न सिर्फ खेती बल्कि डेयरी, मछली पालन तथा मशरूम उत्पादन के मॉडल प्रदर्शित कर किसानों को प्रेरित करने को कहा।