कार दुर्घटना में दो की मौत, दो घायल
शिमला, 21 मार्च। चंबा जिला में चंबा-लाहडू मार्ग पर तकीरा बस स्टैंड के पास बीती रात हुई एक कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में दस साल का एक बच्चा भी शामिल है। दुर्घटनाग्रस्त कार करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरही।
जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार लाहडू से तुन्नूहट्टी की ओर जा रही थी। रात लगभग 12 बजे ये कार तकीरा बस अड्डे के पास गहरी खाई में जा गिरी। इसमें एक युवक भद्रम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दस वर्षीय उमेर की अस्पताल ले जाते मौत हो गई। घायलों में मुस्ताक और नसीम बेगम शामिल है। पुलिस ने आज दुर्घटना में मारे गए दोनों लोगों के शवों का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया।