शिमला, 7 मार्च। बैडमिंटन खेल के प्रति युवाओं खासकर छोटी उम्र के बच्चों में बढ़ते आकर्षण को देखते हुए हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन इस साल से अंडर-11 बैडमिंटन चैंपियनशिप भी आरंभ करेगी। ऐसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने कहा कि इस वर्ष अंडर-11 बैडमिंटन चैंपियनशिप शिमला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन और हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी। ये प्रतियोगिता शिमला जिला के रोहडू में आयोजित होगी और इसमें प्रदेश भर से बैडमिंटन के 11 वर्ष से कम आयु के लड़के व लड़कियां हिस्सा ले सकेंगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के लिए जिलों से किसी प्रकार का चयन नहीं होगा और इच्छुक खिलाड़ी सीधे इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपनी एंट्री दे सकेंगे।
राजेंद्र शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य के छोटी उम्र के लड़के व लड़कियों को बचपन से ही बैडमिंटन की ओर आकर्षित करना है ताकि उनमें खेलों के प्रति आकर्षण पैदा करने के साथ-साथ उम्र बढ़ने पर उन्हें नशाखोरी जैसी आदतों से दूर रखा जा सके। गौरतलब है कि अभी तक बैडमिंटन में अंडर-13 तक ही प्रतियोगिताएं आयोजित होती थी। ये पहला मौका है कि कोई प्रदेश अंडर-11 वर्ग में भी इस प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है।