कोविड टीकाकरण अभियान

कोविड टीकाकरण अभियान

शिमला,13 फरवरी। हिमाचल प्रदेश में आयोजित कोरोना टीकाकरण महाअभियान के दूसरे चरण में उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज कोरोना वैक्सीन लगवाकर कोरोना वारियरों को वेक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने के साथ साथ अन्यों का भी हौसला बढ़ाया।

उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कसुम्पटी में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में कोरोना वैक्सीन की अपनी पहली डोज ली। उपायुक्त ने कोरोना के खिलाफ जंग में जनता से मिल रहे सहयोग पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना टीकाकरण महाअभियान सफलतापूर्वक आगे बढ़ा है। कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर जो कुछ झिझक पहले लोगों में थीं, वह अब काफी हद तक दूर हो गई है।

इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (शहरी) मनजीत शर्मा तथा तहसीलदार शिमला ग्रामीण संजीव गुप्ता ने भी कोरोना रोधी प्रथम टीका लगवाया ।

उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोरोना टीकाकरण कार्य के दूसरे चरण में पुलिस व होमगार्ड, राजस्व, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज व शहरी विकास विभाग के प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को कोरोना रोधी टीका लगाया जा रहा है और द्वितीय चरण में  10 हजार 9 सौ को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है ।  जिसमेसे 10 फरवरी बुधवार से शुरू हुए दूसरे चरण के पहले 4 दिन तक तीन हजार सात सौ तीस  का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को जनवरी में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगा था, उन्हें दूसरा डोज लगाने की गतिविधियां भी अब शुरू हो जाएंगी।