शिमला के पास कार दुर्घटना में दो की मौत, चार अन्य घायल

शिमला के पास कार दुर्घटना में दो की मौत, चार अन्य घायल

शिमला, 27 जनवरी। शिमला के निकट मशोबरा-भेखलटी सड़क पर आज एक कार के गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये दुर्घटना मशोबरा-भेखलटी सड़क पर डाक बंगला के पास हुई। कार में कुल छह लोग बैठे थे।

मृतकों की पहचान हिम्मत व एक अन्य व्यक्ति जोगिंद्र के रूप में हुई है। घायलों में धर्मप्रकाश, अरुणा, मिनाक्षी और परसराम शामिल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।