जयराम मंत्रिमंडल की बैठक 15 को , बजट सत्र पर फैसले की उम्मीद

शिमला। 13 जनवरी। हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक 15 जनवरी को होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश विधान सभा के बजट सत्र की तारीखों पर फैसला होने की उम्मीद है। सूत्रों का कहना है कि बजट सत्र के अलावा कैबिनेट की बैठक में 25 जनवरी को होने वाले पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती समारोह पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा कई अन्य अहम फैसले कैबिनेट की बैठक में लिए जाएंगे। सनद रहे कि केंद्र सरकार ने 29 जनवरी से बजट सत्र की घोषणा की है और 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला रोगी बीते साल मार्च माह में सामने आया था। नतीजतन बीते साल बजट सत्र की अवधि में सरकार ने थोड़ी कटौती की थी। हालांकि इसके बाद प्रदेश में मानसून सत्र हुआ। मगर शीतकालीन सत्र का आयोजन कोविड -19 की वजह से नहीं हो सका। लिहाजा बजट सत्र में इस बार कुछ ज्यादा बैठकें होने की उम्मीद है।
विधान सभा का शीत कालीन सत्र न होने की वजह से कांग्रेस व माकपा ने सरकार पर निशाना भी साधा था। माना जा रहा है कि विधायकों को सदन में अपने अपने क्षेत्रों के मुद्दों को उठाने के लिए अधिक वक्त देने की वजह से सरकार बजट सत्र के दौरान बैठकों की संख्या अधिक कर सकती है।