बोलेरो गाड़ी से बरामद हुई शराब की 96 बोतलें, तीन कैन में स्प्रिट भी…
January 25, 2022 बिलासपुर
जिला मंडी में जहरीली शराब से हुई आधा दर्जन लोगों की मौत के बाद से पुलिस भी हरकत में आ गई है। अवैध शराब का धंधा करने वालों पर पुलिस ने अब नकेल कसनी शुरू कर दी है तथा जगह-जगह छापेमारी कर शराब माफियाओं पर कार्यवाही की जा रही है। वहीं जिला बिलासपुर में भी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए बोलेरो गाडी से 96 बोतल शराब सहित तीन कैन स्प्रिट बरामद की है। जानकारी अनुसार पुलिस थाना स्वारघाट की पुलिस टीम नेशनल हाईवे-205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट के पंजपीरी में मौजूद थी। इस दौरान सड़क किनारे एचपी 67-6727 नंबर की बोलेरो गाड़ी खड़ी हुई थी जिसकी पुलिस ने जांच की। इस दौरान तलाशी ली गई तो इसमें से चंडीगढ़ मार्का शराब की खेप बरामद हुई। जब पुलिस द्वारा शराब की बोतलों की गिनती की गई तो उसकी संख्या 96 पाई गई।
इतना ही नहीं पांच-पांच लीटर के तीन कैन जिनमें संतरा फ्लेवर का स्प्रिट भरा था वह भी मौके से बरामद हुआ। एसएचओ स्वारघाट बलबीर सिंह की अगुवाई में पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इसके साथ ही मामले में गुरदेव सिंह निवासी कुटैहला व गगनदीप निवासी करयालग घुमारवीं जिला बिलासपुर के खिलाफ स्वारघाट पुलिस ने एचपी एक्साइज एक्ट की धारा-39 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।