93.73 लाख से निर्मित पेयजल योजना का सतपाल सत्ती ने किया शुभारंभ
शिमला, 7 अप्रैल। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ऊना विधानसभा के तहत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा नवम्बर माह में वर्चुअल माध्यम से ग्राम पंचायत मैहतपुर व जखेड़ा में 93.73 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर सतपाल सत्ती ने कहा कि संतोषगढ़ में 8.55 करोड़ रूपए की राशि से आईटीआई भवन का निर्माण कार्य जारी है तथा जून माह के अंत तक यहां कक्षाएं आरंभ कर दी जाएंगी। इसके अतिरिक्त 4.34 करोड़ रुपए की राशि व्यय करके सीएचसी बसदेहड़ा के भवन को 30 बेड तक अपग्रेड किया गया है। जबकि 1.77 करोड़ रूपए की राशि से बसदेहड़ा में खेल मैदान का बनाया जा रहा है।
सतपाल सत्ती ने गांव की खाली पड़ी 35 कनाल भूमि पर खेल मैदान विकसित करने के मामले को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। इससे आईटीआई के साथ-साथ मैहतपुर, भटोली, जखेड़ा व बनगढ़ के युवाओं को खेल सुविधा मिलेगी और बड़े आयोजन भी किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि गत तीन वर्षों के दौरान ऊना विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को चौड़ा करने व सुधारीकरण के लिए 18 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा चुकी है। जबकि आठ करोड़ रुपए की राशि सासन, लमलेहड़ा, उदयपुर सड़क को डबल लेन करने के लिए स्वीकृत की गई है।