8 किलो 62 ग्राम चरस बरामद, तस्कर गिरफ्तार
January 3, 2022 चंबा
चंबा जिला में स्टेट नारकोटिक्स सेल कांगड़ा की टीम ने एक तस्कर को चरस की बड़ी खेप सहित धर दबोचा है। पुलिस ने सूरत पुत्र परस राम गांव बांजल चुराह टिकरीगढ के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा 20, 61-85 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स सेल कांगड़ा की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति के पास चरस की बड़ी खेप है। लिहाजा पुख्ता सूचना के आधार पर टीम ने कोटी वर्षा शालिका के पास सूरत को जांच के लिए रुकवाया। जब उसकी तलाशी ली तो कब्जे से 8 किलो 62 ग्राम चरस बरामद हुई। एसपी अरूल कुमार ने बताया कि एक युवक के पास से पुलिस ने चरस की बड़ी खेप बरामद की है। उन्होंने बताया कि आरोपी चरस की खेप कहां से लेकर आया था और कहा इसकी सप्लाई की जानी थी पुलिस इसकी हर पहलू से जांच पड़ताल कर रही है।