कोरोना मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए देने की अधिसूचना जारी

हिमाचल सरकार का बड़ा ऐलान

शिमला, 29 सितंबर। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना से हुई मौतों के मामले में मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश सरकार ने ये फैसला सुप्रीम कोर्ट के उन आदेशों के तहत लिया है जिनमें सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के कारण हुई मौतों के मामले में मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए हैं। ये अनुग्रह राशि आपदा प्रबंधन कानून के दिशा-निर्देशों केअनुसार दी जाएगी।

प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि ये अनुग्रह राशि उन मृतकों के परिजनों को भी मिलेगी जो कोरोना से लड़ने की तैयारियों अथवा राहत ऑपरेशन के कार्य से जुड़े हुए थे और जिनकी मौत का कारण कोरोना महामारी है। अधिसूचना के मुताबिक मृतकों के परिजन राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए प्रपत्र पर अपने-अपने दावे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत करेंगे। इसमें मृतक का मौत प्रमाण पत्र भी शामिल होगा जिसमें उसकी मौत का कारण स्पष्ट तौर पर कोरोना लिखा होना चाहिए।

अधिसूचना में कहा गया है कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण दावा प्रस्तुत करने के 30 दिनों के भीतर इनका अंतिम निपटारा करेंगे। इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों को सरल से सरल और लोकमित्र प्रक्रिया से दावों को सत्यापित और स्वीकृत करना होगा। अधिसूचना में ये भी कहा गया है कि कोरोना से मृतकों के परिजनों को 50 हजार रुपए की ये राशि उनके आधार से जुड़े बैंक खातों के माध्यम से की जाएगी।

अधिसूचना के मुताबिक जिला स्तर पर इस कार्य के लिए शिकायत निवारण कमेटियों का गठन भी कर दिया गया है। एडीएम, मुख्य चिकत्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी अथवा मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल और मेडिकल विभाग के विभागाध्यक्ष तथा एक विषय विशेषज्ञ इस कमेटी के सदस्य होंगे। ये कमेटियां केंद्रीय गृह मंत्रालय और आईएसीएमआर के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोरोना से मौतों के मामलों के सत्यापन से संबंधित सभी मामलों का निपटारा करेंगे।

बॉक्स

हिमाचल में कोरोना से अब तक 3656 मौतें

हिमाचल प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक अभी तक 3656 लोगों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा देना होगा। इन लोगों की अभी तक राज्य में कोरोना से मौत हुई है। इस पर प्रदेश सरकार को आज दिन तक 18 करोड़ 28 लाख रुपए की अनुग्रह राशि मृतकों के परिजनों को देनी होगी। हिमाचल प्रदेश में अभी तक कोरोना से सर्वाधिक 1083 मौतें कांगड़ा जिला में हुई हैं। इसके अलावा शिमला में 633, मंडी में 433, सोलन में 314, हमीरपुर में 275, ऊना में 248, सिरमौर में 211, चंबा में 160, कुल्लू में 158, बिलासपुर में 85, किन्नौर में 38 और लाहौल स्पिति में 18 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।