हिमाचल में स्थानीय निकाय चुनाव

हिमाचल में स्थानीय निकाय चुनाव

मनाली में अभी तक 12 फीसदी से अधिक मतदान 

आज देर रात तक मिल जाएंगे सभी स्थानीय निकायों को नए जनप्रतिनिधि

शिमला, 10 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में 50 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए आज लगभग 70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 66 कोरोना पॉजिटिव मतदाता भी शामिल हैं जिन्होंने मतदान किया। जानकारी के मुताबिक हमीरपुर जिला में 69.80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शिमला जिला के नारकंडा में सबसे ज्यादा 88.8 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। ऊना जिला के टाहली नगर पंचायत में भी 82.59 मतदान दर्ज किया गया।

इसी तरह चंबा में 69.60, बिलासपुर में 63, कुल्लू में 59, सिरमौर में 58.90, ऊना में 57.30, शिमला जिला में 44.80, कांगड़ा में 34, मंडी में 27.70 और सोलन जिला में 17.9 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि मतदान प्रतिशत में अभी कई जिलों में वृद्धि होगी क्योंकि सभी जगह से मतदान के पूरे आंकड़े नहीं आए हैं। कुल्लू जिला के बंजार नगर पंचायत में सर्वाधिक 73.80, भूंतर नगर पंचायत 65.85, मनाली नगर परिषद में 65.10 और कुल्लू नगर परिषद में 63 फीसदी मतदान हुआ है। उधर सिरमौर जिला की नाहन नगर परिषद में 67.68, पांवटा नगर परिषद में 66.14 और राजगढ़ नगर पंचायत में 75.68 फीसदी मतदान हुआ।

स्थानीय निकाय चुनाव में 1196 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। स्थानीय निकायों में 29 नगर परिषदें और 31 नगर पंचायतें शामिल हैं।

मतदान के दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक इंतजाम किए थे हालांकि अधिकांश स्थानों पर इसका कम ही पालन हुआ। मतदान से पहले सभी मतदान केंद्रों को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिए सेनेटाइज किया गया था।