495 सड़कें यातायात के लिए बाधित, 974 ट्रांसफार्मर ठप
January 12, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी के बाद से अभी तक जनजीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है। बता दे कि प्रदेशभर में अभी भी 495 सड़कों पर वाहनों के पहिए थमे हुए हैं। लाहुल-स्पीति में 161, शिमला में 133, कुल्लू में 69, चंबा में 61, मंडी मेें 37, किन्नौर में 29, सिरमौर में तीन और कुल्लू में दो सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। हालांकि, बीते एक-दो दिनों से मौसम साफ बना हुआ है ऐसे में बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। बावजूद इसके सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जमने के कारण बहाल करने में समय लग रहा है। बर्फ जमने से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है जिससे वाहनों के स्किड होने का खतरा लगातार बना हुआ है।
अभी तक आधा दर्जन के करीब वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा 974 ट्रांसफार्मर और 177 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं। वहीँ, प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से 10 मकानों को नुक्सान पहुंचा है।