इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से पहले दिन हुए 42 चालान

इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से पहले दिन हुए 42 चालान

February 2, बिलासपुर
शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने व यातायात नियमों का पालन करने के लिए इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत की है। जिला मुख्यालय के बस अड्डा चौक के दोनों ओर इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किये गए है। अब पुलिस प्रशासन के लिए ऐसे लोगों को पकड़ पाना आसान हो गया है जो यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। बता दे कि मंगलवार से यह व्यवस्था शुरू की गई तथा पहले ही दिन ओवरस्पीड, ट्रिपल राइडिंग और बिना हेल्मेट के 42 चालान ऑटोमेटिक किए गए। जैसे ही वाहन चालक यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे है वैसे ही चालान जरनेट होकर सीधे मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिये पहुंच रहा है। एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा चालान किये गए है। उन्होंने बताया कि अब कोई भी अगर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाता है तो उसके तुरंत ही चालान काटे जाएंगे उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया है।