दो कार दुर्घटनाओं में चार लापता
शिमला, 30 अगस्त। हिमाचल प्रदेश में आज दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोग लापता हो गए हैं। चारों लापता की तलाश जारी है लेकिन अभी तक किसी का भी सुराग नहीं मिल पाया है। चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आज सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर भरमौर डैम में समा गई। इस कार में दो युवक सवार थे जो भरमौर की खनी पंचायत के रहने वाले बताए गए हैं। ये दोनों युवक होली क्षेत्र में निर्माणाधीन एक पनविद्युत परियोजना में कार्यरत थे और रात्रि ड्यूटी के पश्चात अपने घर लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक अभी तक न तो लापता युवकों और न ही कार का कोई सुराग मिल पाया है। प्रशासन की ओर से सर्च आप्रेशन लगातार जारी है। इस दौरान युवकों को ढूंढने के लिए चलाए गए अभियान में शामिल रेस्क्यू टीम के पास आवश्यक उपकरण न होने के विरोध में स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर चक्का जाम कर दिया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इतना ही नहीं लापता युवकों को ढूंढने के लिए गोताखोर टीम भी कई घंटे के बद मौके पर पहुंची। इस दुर्घटना में लापता युवकों में चिंगुई गांव का मनोहर और बगदू गांव का दिलो राम शामिल है। इनकी कार खड़ामुख के पास पुल पार करते समय अनियंत्रित होकर सीधे चमेरा-3 डैम में जा गिरी।
इस बीच किन्नौर जिला के भावानगर के पास ही आज एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सतलुज में समा गई। ये दुर्घटना दोपहर बाद हुई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही भावानगर पुलिस द्वारा सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी तक लापता दम्पत्ति का कोई सुराग नहीं लग पाया है।