हिमाचल में 35 फीसदी पात्र लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

हिमाचल में 35 फीसदी पात्र लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

शिमला, 7 सितंबर। हिमाचल प्रदेश कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के मामले में जल्द ही एक और उपलब्धि हासिल करने वाला है। प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के लिए पात्र 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन के दूसरा डोज का भी 35 फीसदी लक्ष्य हिमाचल ने हासिल कर लिया है। ये बात आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के मामले में हिमाचल लगातार नई ऊंचाईयों की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की पहली डोज लगाने के मामले में हिमाचल पहले ही देशभर में पहला स्थान हासिल कर चुका है और अब दूसरी डोज में भी इस उपलब्धि को बरकरार रखने में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सरकार फिलहाल 30 नवंबर तक राज्य के सभी पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है और उन्हें उम्मीद है कि ये लक्ष्य निर्धारित समय से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा।

जयराम ठाकुर ने कोरोना वैक्सीन में देश भर में पहला स्थान हासिल करने को बड़ी उपलब्धि करार देते हुए कहा कि ये सब स्वास्थ्य कर्मियों और प्रदेश की जनता के सक्रिय सहयोग से संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण सबसे पहले शत प्रतिशत टीकाकरण करने का हिमाचल के पर्यटन उद्योग को सबसे अधिक लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पर्यटकों के लिए पहले ही राज्य के दरवाजे खोल रखे हैं और अब जबकि कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन का दूसरे टीके का लक्ष्य जल्द प्रदेश हासिल करने जा रहा है। ऐसे में ज्यादा संख्या में पर्यटक प्रदेश का रुख करेंगे।