घर से पकड़ा 34.38 ग्राम चिट्टा, महिला गिरफ्तार
November 19, 2021 कांगड़ा
प्रदेश के जिला कांगड़ा में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला थाना इंदौरा का है जहां जिला नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक महिला को चिट्टे की खेप सहित गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बरोटा गांव में दबिश दी।इस दौरान घर की तलाशी लेने पर 34.38 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। लिहाजा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 42 (2) के तहत रीना पत्नी गुरभजन कुमार गांव बरोटा डाकघर ठाकुरद्वारा तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे हिरासत में लिया।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस उपाधीक्षक नूरपुर सुरेंद्र धीमान ने बताया कि एक महिला को हिरासत में लिया गया है जिसके कब्जे से नशे की खेप बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।