हिमाचल में कोरोना ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया
33 लोगों की मौत, 2539 नए कोरोना मामले
शिमला, 28 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर और बढ़ गया है। आज राज्य में कोरोना ने एक ही दिन में 33 लोगों की जान ले ली। प्रदेश में कोरोना की दस्तक के बाद से एक दिन में ये मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज सर्वाधिक 16 मौतें कांगड़ा जिला में हुई। इसके अलावा मंडी और सोलन में 4-4, शिमला में 3 और हमीरपुर, सिरमौर व ऊना में 2-2 लोगों की कोरोना से जान चली गई। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 14 सौ को पार कर 1407 पर पहुंच गया है। कोरोना से सर्वाधिक मौतों के मामले में अब कांड़ा जिला 347 मौतों के साथ सबसे ऊपर पहुंच गया है। इसके अलावा कोरोना से अब तक शिमला में 334, मंडी में 173, ऊना में 105, सोलन में 97, कुल्लू में 92, हमीरपुर में 81, चंबा और सिरमौर में 58-58, बिलासपुर में 30, किन्नौर में 19 और लाहौल स्पिति में 13 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।
इस बीच आज प्रदेश में रिकॉर्ड 2539 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। इनमें से सर्वाधिक 693 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा सिरमौर में 295, मंडी में 292, सोलन में 283, शिमला में 215, बिलासपुर में 207, ऊना में 182, कुल्लू में 109, हमीरपुर में 108, चंबा में 93, किन्नौर में 50 और लाहौल स्पिति में 12 मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 93889 हो गई है। जबकि राज्य में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 16 हजार को पार कर से 16098 पहुंच गया है। राज्य में आज 1552 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए। प्रदेश में अभी तक 76335 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में आज 11,856 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 5255 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक 1482357 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।