परचून की दुकान से 328 नशीले कैप्सूल और 120 नशीली गोलियां बरामद

परचून की दुकान से 328 नशीले कैप्सूल और 120 नशीली गोलियां बरामद

APR 6, 2022 पांवटा
पांवटा में पुलिस ने 328 नशीले कैप्सूल और 120 नशीली गोलियां बरामद की है। पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि गांव बेहडेवाला में एक स्थानीय व्यक्ति परचून की दुकान की आड़ में नशीले कैप्सूल एवं गोलियां बेचने का कारोबार करता है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने स्थानीय व्यक्ति निवासी गांव बेहडेवाला तहसील पांवटा साहिब की दुकान पर छापा मारा और तलाशी ली तो दुकान के अन्दर से कुल 328 नशीले कैप्सूल और 120 नशीली गोलियां बरामद हुई। लिहाज़ा व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 के अन्तर्गत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया।