जीप में लदे देवदार के 32 स्लीपर बरामद, लाखों में कीमत

जीप में लदे देवदार के 32 स्लीपर बरामद, लाखों में कीमत

November 29, 2021  मंडी
जिला मंडी के सराज के भुलाह नाला के समीप वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान वन विभाग की टीम ने नाकाबंदी की और जीप से लाखों रुपए के देवदार के स्लीपर बरामद किए। वन विभाग की टीम ने इस मामले में दो लोगों चालक टेक चंद और धर्म पाल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। बता दें कि वन विभाग की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक जीप में अवैध तरीके से देवदार के स्लीपर लोड कर ले जाए जा रहे हैं। लिहाजा वन विभाग की टीम ने सराज के भुलाह नाला के समीप नाकाबंदी की और जंजैहली की ओर आ रही जीप को जाँच के लिए रुकवाया। जीप में चालक सहित दो लोग सवार थे जिनसे वन विभाग की टीम ने पूछताछ की और जीप की तलाशी ली। तलाशी के दौरान जीप के अंदर से 32 देवदार के स्लीपर बरामद हुए। डीएफओ नाचन तीर्थराज धीमान ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि देवदार के 32 स्लीपर बरामद हुए है तथा दो आरोपियों को पकड़ा है।