जीप दुर्घटना में तीन की मौत

जीप दुर्घटना में तीन की मौत

शिमला, 2 सितंबर। चंबा जिला के चराह उपमंडल के तहत आने वाले पक्का पुल नामक स्थान पर बीती देर रात एक जीप के गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये जीप चंबा से तीसा की ओर जा रही थी और पक्का पुल नामक स्थान पर रात लगभग 2 बजे डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। तीनों मृतकों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस राहत व बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची और शवों को गहरी खाई से निकाला। स्थानीय विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज भी इस दौरान क्षेत्र में ही थे और उन्होंने भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में मदद की तथा मृतकों के परिजनों को ढांढस बधाया। हंसराज ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए की फौरी राहत राशि जारी की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है।

तीन कारें क्षतिग्रसत

राजधानी शिमला के देवनगर के समीप विकासनगर-पंथाघाटी मार्ग पर आज सुबह हुए भूस्खलन में सड़क किनारे खड़ी तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गई। पहाड़ से भारी मात्रा में पत्थर व मलवा इन कारों पर आ गिरा। भूस्खलन के समय कारों में कोई व्यक्ति नहीं था इस कारण जानी नुकसान से बचाव हो गया। ये भूस्खलन बीती रात शहर में हुई भारी वर्षा के चलते हुआ। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।