खड्ड से बरामद हुआ 28 वर्षीय युवक का शव
MAR 21, 2022 हमीरपुर
पुलिस थाना बड़सर के तहत पड़ते महारल गांव में एक युवक का शव शुक्करखड्ड से बरामद हुआ है। युवक की मौत कैसे हुई है इसके कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। लिहाजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार महारल गांव निवासी अक्षय कुमार (28) पुत्र कविराज होली वाले दिन अचानक ही घर से कही लापता हो गया। परिजनों ने युवक को ढूंढने का हर संभव प्रयास किया परंतु उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। इसी बीच किसी ने अक्षय कुमार का शव झोरघाट स्थित शुक्करखड्ड में देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस और युवक के परिजनों को दी गई। पुलिस टीम को जैसे ही सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे।
इस दौरान मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए गए। इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। डीएसपी शेर सिंह ने पुष्टि की है।