28 वर्षीय कामगार ने पेड़ से फंदा लगाकर मौत को लगाया गले

28 वर्षीय कामगार ने पेड़ से फंदा लगाकर मौत को लगाया गले

APR 11, 2022मानपुरा

पुलिस थाना मानपुरा के तहत हररायेपुर में एक प्रवासी कामगार ने पेड़ के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इस दौरान पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार नागेंद्र मंडल (28) निवासी सैदाबाद, जिला अरिया बिहार किशनपुरा के एक हर्बल उद्योग में काम करता था। रविवार को नागेंद्र अपने कमरे से निकला और हररायेपुर के कब्रिस्तान के समीप कीकर के पेड़ से फंदा लगाकर लटक गया। सुबह जब कमरे में रहने वाले अन्य युवकों ने उसे कमरे में न देखकर आसपास उसकी तलाश शुरू की तो उसका शव पेड़ से लटका मिला। जिस पर युवकों ने पंचायत प्रधान और पुलिस को इसकी सूचना दी। नागेंद्र के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमे उसने लिखा कि वह अपनी मर्जी से दुनिया छोडक़र जा रहा है। उधर, एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए है। कमरे में उसके साथियों ने बताया कि वह एक माह पहले यहां आया था और दो तीन दिन से परेशान था। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। बरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।