355 ग्राम चरस सहित धरा 27 वर्षीय युवक
February 2, 2022 कुल्लू
जिला कुल्लू में पुलिस ने एक बार फिर नशा तस्करों पर कार्यवाही की है। अब पुलिस ने 355 ग्राम चरस सहित एक युवक को धर दबोचा है। सैंज पुलिस ने इस दौरान युवक के कब्जे से 355 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी अनुसार सैंज पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान यान सिंह (27) निवासी बीडा शांगड़ उपतहसील सैंज को जाँच के लिए रुकवाया। जब उसकी तलाशी ली गई तो कब्जे से 355 ग्राम चरस बरामद हुई। लिहाजा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे मौके से हिरासत में ले लिया। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।