शिमला जिला प्रशासन ने पीड़ितों को दी एक लाख की फौरी राहत
शिमला, 13 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्र जुब्बल के हाटकोटी इलाके में बीती रात तंग रास्ते और ढांक से गिरने से 200 से अधिक भेड़ बकरियां एक साथ मारी गई। ये घटना जेस्टा गांव में बीती रात हुई। भेड़ पालक इस खतरनाक रास्ते से पांवटा साहिब की ओर जा रहा था। भेड़ पालक ने इस घटना की सूचना आज सुबह स्थानीय प्रशासन को दी जिसके बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
जानकारी के मुताबिक डोडरा क्वार के लगभग दो दर्जन भेड़ पालक अपनी 1500 से अधिक भेड़ बकरियां लेकर सिरमौर के पांवटा साहिब की ओर जा रहे थे। ये भेड़पालक हाटकोटी के पास जेस्टा नामक स्थान पर रात के अंधेरे में गुजर रहे थे। इसी दौरान कुछ भेड़ बकरियों का तंग रास्ते पर संतुलन बिगड़ गया और गहरी खाई में जा गिरी। इन्हीं के पीछे अन्य भेड़ बकरियां भी खाई में जा गिरी और मारी गई।
इस बीच
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने भेड़-बकरियों के नाले में गिरने से हुई मौत के मामले में भेड़-बकरी पालकों को तुरन्त फौरी राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए दस प्रभावित भेड़-बकरी पालकों को लगभग एक लाख रुपये की राशि फौरी राहत के तौर पर प्रदान की गई है। उपायुक्त ने अधिकारियों को इस संबंध में सम्पूर्ण जानकारी का ब्यौरा जुटाकर नुकसान के आंकलन के उपरांत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि नियमानुसार प्रभावितों को और अधिक सहायता व राहत राशि दी जा सके।