24 वर्षीय युवक ने निगला जहर, परिजनों ने कहा-काफी दिनों से….
December 8, 2021 ऊना
जिला ऊना के हरोली में एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जब युवक की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले आए, यहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया। युवक की पहचान 24 वर्षीय त्रिलोकचंद के रूप में हुई है। वहीं पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल पहुंच कर परिजनों के बयान दर्ज किए। परिजनों ने बताया कि युवक कुछ दिनों से परेशान सा रहता था। बार बार पूछने के बाद भी वह किसी को कुछ नहीं बता रहा था। वहीं देर शाम उसने अपने कमरे में जहरीला पदार्थ निगल लिया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने की है।