हिमाचल में दो महीनों में सबसे कम 237 नए मामले, सात की मौत
शिमला, 13 जून। हिमाचल प्रदेश में दूसरी कोरोना लहर में लगभग दो महीने बाद आज कोरोना के सबसे कम 237 नए मामले दर्ज किए गए तथा सात लोगों की कोरोना से मौत हुई। प्रदेश में आज सर्वाधिक 70 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा शिमला में 30, मंडी और ऊना में 27-27, चंबा में 23, सोलन में 16, बिलासपुर में 15, सिरमौर में 14, हमीरपुर में 7, लाहौल स्पिति में 5 और कुल्लू में 3 कोरोना मामले की पुष्टि हुई है। किन्नौर में आज लगभग दो महीने बाद कोरोना का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।
इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 198550 हो गया है। प्रदेश में आज लगभग दो महीने बाद सक्रिय मामलों का आंकड़ा पांच हजार से नीचे गिरकर 4777 रह गया। प्रदेश में आज 855 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। राज्य में अभी तक 190377 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।
इस बीच प्रदेश में आज सात लोगों की कोरोना से जान भी चली गई। इनमें से पांच मौतें कांगड़ा जिला में हुई जबकि 1-1 मौत हमीरपुर और मंडी जिले में हुई है। इस के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3375 हो गई है। कांगड़ा जिला में आज कोरोना से मौतों का आंकड़ा एक हजार को पार कर 1004 पर पहुंच गया। इसके अलावा शिमला में 588, मंडी में 375, सोलन में 306, हमीरपुर में 243, ऊना में 235, सिरमौर में 204, कुल्लू में 154, चंबा में 136, बिलासपुर में 76, किन्नौर में 37 और लाहौल स्पिति में 17 लोगों की अब तक कोरोना से जान जा चुकी है।
प्रदेश में आज 13499 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 2806 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अब तक कोरोना के 2159415 लोगों की जांच की जा चुकी है।