हिमाचल में सरकारी स्कूल के 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव
December 22, 2021 बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से स्कूली विद्यार्थियों के संक्रमित पाए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। अब जिला बिलासपुर के एक सरकारी स्कूल में दो दर्जन छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर की राजकीय उच्च पाठशाला देलग के 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। बताया जा रहा है कि यहां 50 छात्रों के कोरोना सैंपल लिए गए थे जिनमें से 23 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। वहीँ, विद्यार्थियों के इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव पाए जाने से स्कूल सहित अभिभावकों में भी हड़कंप मचा हुआ है।